दोस्तों गरमियो का मौसम आ गया है और ऐसे में पर्यटक घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन देखते हैं और भारत का एमपी बेस्ट हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है

तो दोस्तो वैसे तो मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कई सर्वश्रेष्ठ स्थान हैं और यही पर छिंदवाड़ा जिले में बहुत प्रसिद्ध गुप्त हिल स्टेशन भी हैं

खूबसूरत पहाड़ी से सुसज्जित मध्य प्रदेश बहुत ही सुंदर पहाड़ियो वाला टूरिस्ट प्लेस है  एमपी टूरिस्ट प्लेस में गरमियो, के मौसम में घूमने बहुत टूरिस्ट आते हैं

हम आज आपको बताने वाले हैं एमपी के छिंदवाड़ा जिले में स्थित तामिया हिल स्टेशन की यह छिंदवाड़ा का बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। जो पहले की वा दिया की सुंदरता, देखने को मिलती है

एमपी छिंदवाड़ा का यह खूबसूरत तामिया हिल स्टेशन 1200 मीटर की ऊंचाई में स्थित है

तामिया सीक्रेट हिल स्टेशन में बहुत ही मनोहरी सुंदर पहाड़ियो का आनंद देखने को मिलता है।

तामिया की वादियो की प्राकृतिक खूबसूरती नज़ारे काफी मन मोहने वाली हैं यहाँ पर बहुत से झरना भी देखने को मिलते हैं।

यहाँ पर आप पहाड़ियो के बीच खूबसूरत झरने का भी गरमियो के मौसम में आनंद ले सकते हैं।

इस छिंदवाड़ा के तामिया खूबसूरत पर्यटन स्थल में गर्मी के मौसम में बहुत पर्यटक आते हैं।

मध्य प्रदेश का ये सबसे अच्छा पर्यटन स्थल खूबसूरति लजबाब