तो दोस्तो गरमी का मौसम आ गया है और ऐसे में शरीर में ठंडक लाना बहुत जरूरी होता है इसके लिए तरबूज बहुत ही अच्छा होता है।

गरमियो के मौसम में तरबूज आपकी एनर्जी के लिए बहुत अच्छा सोर्स होता है।

तरबूज में 80% -90% तक विटामिन और मिनरल वाला पानी होता है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभ कारी होता है।

अगर आप सुबह सुबह कम सहज करते हैं तो तरबूज का उपयोग कर सकते हैं इसमें 40% कैलोरी होती हैं।

तरबूज में बहुत से विटामिन होते हैं जो गरमियो, के मौसम में आपके फेट को भी रोकते हैं

तरबूज यूएसए में सबसे अधिक खाने जाने वाला फल और अब इंडिया में भी बहुत खाया जाता है।

गरमियो, में तरबूज का जूस भी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इस गरमी, के मौसम में जरूर तरबूज का जूस जरूर पिया करो दोस्तो

इस गर्मी के मौसम में नारियल पानी है लाभकारी